कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सोमवार को लखनऊ के एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली। भारतीय सेना को लेकर दिए गए एक कथित बयान के मामले में मानहानि के मुकदमे में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। यह मामला वर्ष 2022 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए बयान से जुड़ा हुआ है। राहुल गांधी सोमवार को लखनऊ पहुंचे और महज दो घंटे में वापस दिल्ली रवाना हो गए। उनके इस संक्षिप्त दौरे की वजह कोर्ट में पेशी रही।

Bihar Politics: प्रियंका गांधी से मिले पप्पू यादव, बिहार चुनाव में होगी एंट्री!
उन्होंने अदालत में सरेंडर किया, जिसके बाद उनके वकील की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई, जिसे अदालत ने मंज़ूर कर लिया। एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को बीस-बीस हजार रुपये की दो जमानतें दाखिल करने के निर्देश के साथ जमानत दे दी। अदालत ने फिलहाल इस मामले की अगली सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित नहीं की है।
Bihar News : झमाझम बारिश में छाता लेकर समस्तीपुर पहुंच गए नीतीश कुमार.. दे दी बड़ी सौगात
मामला क्या है?
राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के संबंध में कथित रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस बयान को लेकर एक व्यक्ति ने मानहानि का परिवाद दाखिल किया था, जिसके बाद अदालत ने राहुल गांधी को आरोपी के रूप में तलब किया। याचिकाकर्ता का कहना था कि राहुल गांधी का बयान सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला था और इससे देश के सैनिकों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।