[Team Insider]: यूपी चुनाव से पहले फेक करेंसी फ्लो (Fake Currency Flow) करने वाले बदमाश पुलिस (Police) के हत्थे चढ़ गए। चेकिंग के दौरान जब रोका गया तो बदमाशों नें पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाश को दबोच लिया। 40 हजार के करीब फेक करेंसी (Fake Currency) बरामद हुई। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ गुडम्बा थाना क्षेत्र स्थित स्कार्पियो क्लब के पास हुई।
100-100 के चालीस हजार जाली नोट बरामद
घटना थाना गुडम्बा क्षेत्र का है। कल रात 9:30 बजे रात्री पुलिस चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाश को दबोच लिया। वहीं अन्धेरा का फ़ायदा उठा कर एकल अपराधी भागने में सफल हो गया। गिफ्तार अपराधी देवरिया का है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 53-सीक्यू-9883, एक अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस और 100 -100 के नोट 40,000/- Rs जाली नोट बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ करने पर बताया कि, वो जनपद देवरिया में मोबाइल व चैन स्नैचिंग करते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।