बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गलियारों में उबाल बढ़ता जा रहा है। महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में टिकट बंटवारे को लेकर मचा घमासान अब सड़क पर आ गया है। मधुबन विधानसभा से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास के बाहर फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनसे टिकट के लिए करोड़ों रुपए मांगे गए, और जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो उनका टिकट काट दिया गया।
मदन शाह ने अपने आक्रोश में इतना कहा कि उन्होंने अपना कुर्ता तक फाड़ लिया। वीडियो में वे कहते दिखे, “मैं सालों से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन अब टिकट पैसों के दम पर बांटे जा रहे हैं। जो कार्यकर्ता दिन-रात पार्टी का झंडा उठा रहे हैं, उन्हें किनारे कर दिया गया है। पार्टी अब विचारधारा पर नहीं, धनबल पर चल रही है।”
RJD में टिकट के लिए शुरू हुई बगावत.. रितु जायसवाल ने खोला मोर्चा
इस दौरान लालू-राबड़ी आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदन शाह को हटाया और स्थिति को संभाला। आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समर्थक इकट्ठा हो गए, जिससे सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई।
मदन शाह ने राजद के युवा नेता और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संजय यादव ने टिकट दिलाने के बदले 2 करोड़ 70 लाख रुपये की मांग की थी। मदन शाह का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, तो पार्टी ने उनका टिकट काटकर डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया — जो हाल ही में जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए हैं।
मदन शाह ने कहा, “मैंने पार्टी के लिए जेल तक झेली, हर आंदोलन में हिस्सा लिया, लेकिन आज पार्टी में मेहनतकश कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है। अब यहां निष्ठा नहीं, नोटों की गिनती देखी जा रही है।”






















