बिहार के छात्र माधव मिश्रा की मेधा का डंका पूरे देश में बज रहा है। माधव मिश्रा ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) 2022 में न सिर्फ बिहार टॉप किया है, बल्कि देश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है दरभंगा के रहने वाले माधव मिश्रा के पिता दिलीप कुमार एलआईसी में कार्यरत हैं। अब परीक्षा पास करने के बाद उसे केंद्रीय सचिवालय सेवा दिल्ली में सहायक अनुभाग अधिकारी बनाया गया है।
30 हजार पदों के लिए हुई थी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 30 हजार रिक्त पदों की भर्ती के लिए SSC-CGL परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दरभंगा के मोहित ने दूसरा स्थान हासिल किया है। दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के डराहार गांव के माधव मिश्रा की मेधा शुरू से ही चर्चा में थी। वो पढ़ाई में शुरू से तेज था। माधव ने अपनी सफलता के बारे में मीडिया से बताया है कि “कोई भी परीक्षा को पास करने के लिए पिछले 5 साल के प्रश्न पत्रों का हल करें। साथ ही प्रश्नों के प्रैक्टिस पर विशेष ध्यान देते रहें। इससे कोई भी परीक्षा आसान बनाया जा सकता है। प्रतिदिन पढ़ाई करते रहे तो सब कुछ आसान हो जाता है।