[Team Insider]: मधुबनी जिले (Madhubani) में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। आठ थानाध्यक्ष समेत 31 पुलिसकर्मी इधर-उधर किए गए हैं। अब सभी दरभंगा (Darbhanga) और समस्तीपुर (Samastipur) में अपनी सेवा देंगे। इससे जुड़ा आदेश एसपी (SP) ने जारी कर दिया है।
किनका हुआ तबादला
एसपी डॉ. सत्य प्रकाश (SP Satyaprakash) के आदेश के मुताबिक बिस्फी थानाध्यक्ष (Bisfi SHO) संजय कुमार, सहारघाट थानाध्यक्ष (Saharghat SHO) रामचंद्र चौपाल, बाबूबरही थानाध्यक्ष रामाशीष कामती, लखनौर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सकरी थानाध्यक्ष उमेश पासवान, रहिका थानेदार अरुण कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान, मधवापुर थानाध्यक्ष गया सिंह का तबादला किया गया है।
इनका भी हुआ तबादला
इनके अतिरिक्त दारोगा शैलेंद्र कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, सत्येंद्र कुमार, अरुण सिंह, संजय कुशवाहा, राधा मोहन सिंह, अशोक सिंह, माया शंकर सिंह, श्रीकांत निराला, सत्येंद्र, राकेश राय, रविंद्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद सिंह, विनय झा, नूर आलम खां, संजीव सुमन, जवाहरलाल राम, महेंद्र राय, सुभाष मिश्रा, सत्यनारायण सारंग, कंचन सिन्हा, इंदल यादव, विमल सिंह शामिल हैं।