मधुबनी जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार तेज हो गई है। सोमवार को जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी कर जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी और डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को 30 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
मुजफ्फरपुर NDA सम्मेलन में बवाल.. सीट को लेकर LJPR और JDU नेताओं में हाथापाई, चलीं कुर्सियां
पटना से आई निगरानी विभाग की विशेष टीम ने यह कार्रवाई पूरी गुप्त रणनीति के तहत की। निगरानी विभाग के डीएसपी अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने प्रेस को जानकारी दी कि हाजीपुर निवासी एक व्यक्ति, जो बिछा संस्थान चलाता है, से नियोजन पदाधिकारी ने प्रतिमाह 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
Bihar Election 2025: बीजेपी ने किया बड़ा ऐलान.. धर्मेंद्र प्रधान बने चुनाव प्रभारी
शिकायत के आधार पर निगरानी टीम ने जाल बिछाया और सोमवार को दोनों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी को 20 हजार रुपये और डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोचा गया।

स्थानीय सूत्र बताते हैं कि जिला नियोजन कार्यालय में लंबे समय से घूसखोरी की शिकायतें मिल रही थीं। कई लाभुक और संस्थान संचालक लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे। इन शिकायतों की पुष्टि के बाद निगरानी विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की। गिरफ्तार दोनों अधिकारियों को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।


















