Team Insider: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यानी 18 जनवरी को आरोग्य भारती केंद्रीय कार्यालय, भोपाल में सुपोषण अभियान(Suposhan Abhiyan) के तहत स्वर्णप्राशन(Swarnprashan) कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा हमारे 16 संस्कार जो की संत महात्माओं द्वारा विकसित गए हैं, वह शुद्ध रूप से वैज्ञानिक हैं। बच्चों में कुपोषण को मिटाने के लिए स्वर्णप्राशन संस्कार महत्वपूर्ण है।
Bokaro:2 साल से उद्घाटन के इंतजार में है मथुरा बागान
गोलमुरी के टुइलाडुंगरी के मथुरा बागान में टाटा स्टील द्वारा पार्क निर्मित किया गया था । जिसका आज तक उद्घाटन...