पटना में मंगलवार को महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) की ढाई घंटे तक चली मैराथन बैठक खत्म हो चुकी है, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर अब भी स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई है। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने यह संकेत तो दे दिया कि बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन सीटों की संख्या को लेकर कोई ठोस खुलासा नहीं किया। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को 54 सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने जवाब में कहा – “आप लोग कयास लगाते रहिए, सब कुछ जल्द फाइनल होगा।”
शकील खान के इस बयान से दो बातें साफ़ हो जाती हैं – एक, गठबंधन में फिलहाल कोई सार्वजनिक मतभेद नहीं है, और दो, रणनीति को अंतिम रूप देने से पहले उसे गोपनीय रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में सभी दलों के बीच गंभीर चर्चा हुई और महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगा।
बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि आज की बैठक में सीट शेयरिंग और कई मुद्दों पर बात हुई। महागठबंधन के साथियों के साथ बात हुई और चुनाव के आगे की रणनीति पर विस्तृत बात हुई। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें पूरे देश के मुद्दे उठाये जायेंगे। इसमें सीट शेयरिंग की बात नहीं होती।






















