Mahanar Me Tej Pratap Yadav Par Attack: हाजीपुर के महनार विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को स्थानीय लोगों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। चुनावी जनसभा से लौट रहे तेज प्रताप पर RJD समर्थकों ने ही कथित रूप से हमला कर दिया। उनके काफिले पर पत्थरबाजी हुई, और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद, लालटेन छाप जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे।
तेजस्वी यादव का नीतीश पर वार.. अब बिहार चलाने की स्थिति में नहीं हैं, BJP इस्तेमाल कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार, तेज प्रताप यादव जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रत्याशी जय सिंह राठौर के समर्थन में प्रचार करने महनार के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण पहुंचे थे। शाम करीब पांच बजे से शुरू हुई यह सभा लगभग एक घंटे तक चली। तेज प्रताप हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे, लेकिन समय की कमी के कारण वह हेलीकॉप्टर वहीं नहीं रुक सका। सभा के बाद वे सड़क मार्ग से अपने गृह क्षेत्र महुआ की ओर रवाना हुए, तभी अचानक भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उनका घेराव कर विरोध शुरू कर दिया।

विरोध करने वालों ने तेजस्वी यादव और RJD के पक्ष में नारे लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूत्रों के मुताबिक, भीड़ ने तेज प्रताप के काफिले का पीछा किया और गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला, लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
टेकारी में चुनावी हिंसा: हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर पथराव और फायरिंग.. सिर पर गंभीर चोटें
इस घटना को लेकर JJD प्रत्याशी जय सिंह राठौर ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “सभा पूरी तरह शांतिपूर्ण चल रही थी, लेकिन जब हम लौट रहे थे तभी RJD के चार-पांच गुंडों ने हमारे काफिले पर पत्थर चलाए। यह सब एक साजिश के तहत हुआ।” जय सिंह ने सीधे तौर पर RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह पर हमले का आरोप लगाया।
राठौर ने आगे कहा — “रविंद्र सिंह ने 10-15 करोड़ रुपये देकर टिकट खरीदा है, चुनाव में करोड़ों खर्च कर रहा है। वह शराब बांटेगा, पैसे देगा, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है। जब जीत नहीं होगी तो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर जंगलराज की वापसी चाहता है। लेकिन अब बिहार बदल चुका है, जनता इन चालों में नहीं फंसेगी।”






















