उदयपुर : महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और वरिष्ठ राजनेता अरविंद सिंह मेवाड़ का रविवार सुबह निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। परिवारिक सूत्रों के अनुसार, अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार थे और उनकी देखभाल उदयपुर स्थित उनके निवास पर चल रही थी। रविवार सुबह उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। अरविंद सिंह मेवाड़, भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे। उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार में शोक का माहौल था।
पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू कताल.. हाफिज सईद का था खास
अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता अरविंद सिंह मेवाड़ का रामशरण चैत्र कृष्ण द्वितीया, रविवार, दिनांक 16 मार्च 2025 को निधन हो गया है।”
नौबतपुर हत्याकांड को लेकर सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव.. पीड़ित परिजनों से मिलने AIIMS पहुंचे
लक्ष्यराज ने आगे बताया कि अंतिम दर्शन 17 मार्च 2025, सोमवार को प्रातः 7 बजे से किए जा सकेंगे। इसके बाद, अंतिम यात्रा का आयोजन 17 मार्च को प्रातः 11 बजे शम्भु निवास से प्रारंभ होगा और यह बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होते हुए महासतियां के लिए प्रस्थान करेगी। अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से मेवाड़ राजघराने में एक बड़ी रिक्ति उत्पन्न हो गई है और उनके परिवार, दोस्तों एवं शुभचिंतकों में शोक का माहौल है।