[Team Insider]: महाराष्ट्र के वर्धा में सड़क हादसे में बीजेपी विधायक के बेटे सामेत मेडिकल के सात छात्रों की मौत हो गई है। घटना सोमवार देर रात की है। सेलसुरा के पास पुल से कार गिरने से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले के बेटे आविष्कार रहांगदाले की मौत हो गई।
कार सवार छात्र यवतमाल से लौट रहे थे सवांगी मेघे
एक ही कार में सवार सात छात्र यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि कार चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है। कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरी है।
यह भी पढ़ें : Bihar: बीजेपी विधायक विनय बिहारी हुए दुर्घटना के शिकार, 2 गिरफ्तार