महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश (Ajit Pawar Plane Crash) में हुए निधन के बाद, आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अजित पवार का अंतिम संस्कार किया गया. बारामती में क्रैश हुए विमान में सवार सभी पांच लोग मारे गए, जिनमें अजित पवार, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर, एक अटेंडेंट और दो क्रू मेंबर शामिल थे. महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की का ऐलान किया है.महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार की सभी रस्में बारामती के विद्या प्रतिष्ठान श्मशान घाट पूरी की गईं.
अजीत पवार का अंतिम संस्कार.. ममता बनर्जी की मांग पर बिहार बीजेपी नेताओं को ऐतराज !
इस तरह, बारामती से शुरू हुई अजित पवार का सियासी सफर इसी इलाके में खत्म हुआ.एनसीपी नेता अजित पवार पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. अजित पवार के बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्में निभाते हुए चिता को मुखाग्नि दी.अजित पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए कई बड़े नेताओं का बारामती आगमन हुआ है.
आखिरी झलक पाने के लिए VVIPs का तांता लगा हुआ है. सीनियर नेताओं की लिस्ट में अमित शाह, एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी, राज ठाकरे, नितिन नवीन और प्रमोद सावंत सही कई नेताओं की मौजूदगी देखी गई. राज्य और देश के बड़े नेताओं की मौजूदगी अजित पवार के सियासी क़द को बयान करती है.





















