नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय कुनाल की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त साहिल और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी उत्तर पूर्व आशीष मिश्रा ने सोमवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साहिल ने दो नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा, कुछ अन्य लोगों को अभियुक्तों को घटना के बाद छिपने में मदद करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस हत्याकांड में साहिल की मौसेरी बहन जिकरा खान का नाम भी सामने आया है। जिकरा, जिसे स्थानीय लोग “लेडी डॉन” के नाम से जानते हैं, की इस साजिश में भूमिका की जांच की जा रही है। जिकरा का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और पिछले महीने उसे सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ वीडियो पोस्ट करने के बाद आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर थी और कुनाल के घर के पास किराए के मकान में रह रही थी।
पुरानी दुश्मनी बनी हत्या की वजह
जांच में सामने आया है कि यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी। कुछ समय पहले कुनाल की कम्युनिटी के कुछ लोगों ने कथित तौर पर साहिल पर हमला किया था, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। कुनाल की मां प्रवीण ने बताया कि जिकरा इलाके में पिस्तौल लेकर घूमती थी और गैंग चलाती थी। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे का उस घटना से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्होंने उसे मार डाला।”
यह घटना 17 अप्रैल की शाम को सीलमपुर के जे ब्लॉक स्लम इलाके में हुई थी, जहां कुनाल पर एक समूह ने धारदार हथियार से हमला किया था। उसे परिवार वाले जेपीसी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें साहिल (18), जिकरा (19), सोहेब (35), नफीश (32), अनीश (19), जाहिदा (42) और विकास (29) शामिल हैं। इनके अलावा दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि साहिल, जिकरा और दो नाबालिगों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी, जबकि बाकी पांच लोगों ने मुख्य अभियुक्तों को भागने और छिपने में मदद की थी। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा में छापेमारी के बाद इन गिरफ्तारियों को अंजाम दिया गया।
बताते चलें कि 25 वर्षीय जिकरा सीलमपुर में अपनी मां के परिवार के साथ रहती है और उसकी दो साल की बेटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वह रात 1-2 बजे अपने गैंग के साथ इलाके में घूमती थी और खुद को एक गैंगस्टर के रूप में स्थापित करना चाहती थी। वह जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में भी काम कर चुकी है।
कानून-व्यवस्था पर सवाल, इलाके में तनाव
इस घटना के बाद सीलमपुर में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। इस मामले ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच कर रही है।