पश्चिम चम्पारण के मझौलिया (Majhaulia) थाना छेत्र के नानोसती चौमुखी चौक पर आमने सामने दो बाईक सवारों की टक्कर हो गई। हो गई। इन दोनों बाइकों की टक्कर में मनोज ठाकुर जिसकी उम्र 35 वर्ष थी घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। जबकि दूसरा घायल नरेश यादव को पटना रेफर किया गया है। एसएचओ अशोक कुमार ने घटना की जानकारी दी।
आधार कार्ड से पहचान
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को पुलिस सरंक्षण में रखा है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक की जेब मे मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। मृत बाइक चालक की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के नान्हकार निवासी मनोज ठाकुर के रूप में की गईं है। वह अपने ससुराल रामनगर बनकट जा रहा था। जहां वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों की सूचना पर मझौलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक अन्य घायल बाइक चालक भटवलिया गावं निवासी नरेश यादव को बेतिया जीएमसीएच भेजा। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है। इस घटना से मृतक के गांव योगापट्टी और ससुराल रामनगर बनकट में मातमी सन्नाटा पसरा है।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-1279.png)