बुधवार को सुबह ही गया-धनबाद ट्रेन रूट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। गुरपा स्टेशन पर हुए इस हादसे में 58 डिब्बों वाली एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस दौरान 58 में से 53 डिब्बे बेपटरी हो गए। मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था। अचानक ब्रेक फेल हो जाने से यह मालगाड़ी बेपटरी हो गई।
मोकामा जाकर मैसेज देना चाहते हैं नीतीश, तेजस्वी हो जाएं सावधान
गया जा रही थी मालगाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मालगाड़ी कोडरमा स्टेशन से गया जा रही थी। ढ़लान के कारण ड्राइवर ने जब स्पीड कंट्रोल की कोशिश की तो तकनीकी दिक्कत से ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद यह मालगाड़ी गुरपा स्टेशन पर बेपटरी हो गई।