पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में एक और बड़ा प्रशासनिक हलचल मच गई है। राज्य सरकार ने 83 प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) के तबादले का आदेश जारी कर दिया है, जो आगामी चुनावों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। इस फेरबदल को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं और राजनीतिक गलियारों में इसकी गंभीरता को लेकर हलचल तेज हो गई है।


