कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge Hospitalized) को मंगलवार देर रात बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 82 वर्षीय खरगे को हल्की सांस की तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब पार्टी संगठनात्मक पुनर्गठन, चुनावी रणनीति और गठबंधन राजनीति को लेकर सक्रिय भूमिका में है और खरगे इन तमाम गतिविधियों के केंद्र में बने हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार, खरगे की हालत इस समय स्थिर है और अस्पताल की एक विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य निगरानी कर रही है। डॉक्टरों ने फिलहाल किसी गंभीर खतरे से इनकार किया है लेकिन उम्र और हालिया व्यस्त कार्यक्रमों को देखते हुए उन्हें एहतियातन निगरानी में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन जल्द ही विस्तृत मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को उनकी सेहत की स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
Bihar SIR: अंतिम मतदाता सूची जारी, पटना में 48 लाख से ज़्यादा वोटर.. नई सीटों पर दिखा बड़ा उछाल
खरगे पिछले कुछ सप्ताहों से लगातार राजनीतिक बैठकों, रैलियों और विपक्षी गठबंधन INDIA के रणनीतिक संवादों में हिस्सा ले रहे थे। इस उम्र में भी उनका लगातार सक्रिय रहना जहां एक ओर उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ना स्वाभाविक है।
कांग्रेस कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि चिंता की कोई बात नहीं है। खरगे मंगलवार शाम अपने बेंगलुरु आवास पर थे, जब उन्हें हल्की सांस फूलने की शिकायत हुई। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने गंभीरता से इनकार किया है, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। कांग्रेस पार्टी ने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति को लेकर ट्वीट किया जाएगा।
















