लंदन: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस बार उनका सादगी भरा रूप लंदन में देखने को मिला, जब वे Hyde Park में जॉगिंग करती नजर आईं। TMC नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए, जिनमें वह बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) से हाइड पार्क तक टहलती दिख रही हैं।
साड़ी और चप्पल में लंदन की ठंड का सामना
कुणाल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर लिखा कि मुख्यमंत्री इसे ‘वॉक’ नहीं बल्कि ‘वॉर्म-अप’ कहती हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि ममता बनर्जी ने सफेद साड़ी, सफेद चप्पल और काले कार्डिगन में लंदन की ठंड में जॉगिंग की। उनके हाथ में एक शॉल भी था, जिससे उन्होंने ठंड से बचाव किया।
पीछे चलने और ताली बजाने का वीडियो वायरल
ममता बनर्जी सिर्फ जॉगिंग ही नहीं कर रहीं थीं, बल्कि ‘बैक-वॉकिंग’ (पीछे चलने) और ताली बजाने का अभ्यास भी कर रही थीं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने विदेशी दौरे के दौरान जॉगिंग की हो। 2023 में स्पेन (Spain) यात्रा के दौरान भी उन्होंने मैड्रिड (Madrid) की सड़कों पर साड़ी और चप्पल में जॉगिंग की थी।
UK दौरे का मुख्य उद्देश्य
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने आधिकारिक दौरे पर रविवार को लंदन पहुंचीं। इस यात्रा का मकसद पश्चिम बंगाल और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और व्यावसायिक संबंधों को और अधिक मजबूत करना है।