नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हुई हिंसा, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, पर ममता बनर्जी की “रहस्यमय चुप्पी” को शर्मनाक, निंदनीय और कष्टदायक करार दिया। चुघ ने ममता सरकार पर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से तरुण चुघ ने कहा, “पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ हिंसा में 3 लोगों के मारे जाने के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमय चुप्पी शर्मनाक है। ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से लगातार समझौता करती आ रही है।
आज उनकी छवि एक आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो चुकी है और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) मुस्लिम लीग का काम कर रही है।” चुघ ने आगे कहा, “आज की घटनाएं 1940 के दशक में मुस्लिम लीग के एक्शन की तरह हैं। तब भी सत्ता में बैठे लोगों ने आंखों पर पट्टी बांध रखी थी। आज बंगाल में मुस्लिम लीग का काम TMC कर रही है। जो जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं।” मुर्शिदाबाद में हिंसा और तनाव का माहौल मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 8 अप्रैल से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए। 12 अप्रैल को ताजा हिंसा में एक पिता और उनके बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य प्रदर्शनकारी गोली लगने से मारा गया।
पुलिस ने अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया है। और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए व्यापक छापेमारी जारी है। इस हिंसा में 18 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हिंसा के बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाकों जैसे सूती और शमशेरगंज में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध 300 BSF जवानों के अलावा, पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर 5 और कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, क्योंकि अफवाहों को हिंसा भड़कने का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है। ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह पश्चिम बंगाल में वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लागू नहीं होने देंगी।
इस बयान की BJP ने कड़ी आलोचना की थी। तरुण चुघ ने 10 अप्रैल को कहा था कि वक्फ अधिनियम पूरे देश में लागू हो चुका है और ममता बनर्जी लोगों को गुमराह कर रही हैं। BJP ने इस हिंसा के लिए TMC सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी की “अक्षमता” और तुष्टीकरण की राजनीति को हिंसा का कारण बताया। वहीं, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे “जिहादी ताकतों द्वारा लोकतंत्र और शासन पर हमला” करार दिया। मुर्शिदाबाद में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, और केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद भी इलाके में सन्नाटा पसरा है। पुलिस और सुरक्षा बल मुख्य सड़कों पर वाहन जांच और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं।