पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है, बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है। महाकुंभ का आयोजन क्यों किया गया? सदियों से श्रद्धालु आते रहे हैं, कुंभ तो प्राचीन काल से चला आ रहा है।
प्रयागराज में गंगा-यमुना का पानी स्नान लायक नहीं.. NGT में टेस्टिंग की रिपोर्ट पेश
व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों का भरोसा बढ़ा। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य नामचीन हस्तियों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्थाएं अच्छी होंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ…भाजपा जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए।”
महाकुम्भ: बाबूलाल मरांडी ने लगाई आस्था की डुबकी
वहीं डिंपल यादव ने भी महाकुंभ को लेकर योगी सरकार को घेरा है और सरकार से बड़ी मांग की है। सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, इस बार महाकुंभ में बहुत निंदनीय घटनाएं घटी हैं। शासन और प्रशासन ने इसे छिपाने की कोशिश की थी तो हम केवल यह चाहते हैं कि सरकार सही आंकड़े बताए। उन्होंने आगे कहा, सरकार ने कहा था कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था है लेकिन वह नहीं थी।
लालू यादव के बाद तेजस्वी ने भी मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा… कहा- पूरी व्यवस्था चौपट है
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, लगातार घटनाएं घट रही हैं। लोग लौटते समय हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। रेलवे स्टेशन और महाकुंभ तक में लोगों ने जान गंवाई है। हम सिर्फ यही चाहते हैं कि सरकार मृतकों का सही आंकड़ा दे और उन्हें सही मुआवजा मिले। हमारी सिर्फ ये मांग है।