मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में 22 सीटें हैं, जिस पर 92 उम्मीदवार खड़े हैं। इनमें दो महिलाएं भी हैं। महिला उम्मीदवारों में काकचिंग सीट से सीपीआई की वाई रोमिता और चंदेल से भाजपा की एसएस ओलीश मैदान में हैं।
कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
मणिपुर विधानसभा के इस चरण के मतदान में कोरोना संक्रमित भी वोट डाल सकेंगे। मतदान के अंतिम घंटे में संक्रमितों को मतदान कराया जाएगा। ये दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच अपना वोट डालेंगे। इस चरण में 8.38 लाख मतदाता हैं। इनके लिए 1247 बूथ बनाए गए हैं।
आज इन सीटों पर हो रहा मतदान
लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हिरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल (एसटी), तेंगनौपाल (एसटी), फुंग्यार (एसटी), उखरुल (एसटी), चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), और नुंगबा (एसटी) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न : बॉलीवुड सितारों जैसी लाइफ, एक्सट्रा अफेयर और ड्रग्स को लेकर विवादों में रहे