Manipur Violence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुप्रतीक्षित मणिपुर दौरे से महज दो दिन पहले राज्य में फिर से तनाव और हिंसा भड़क उठी। 11 सितंबर की देर रात चुराचांदपुर में उपद्रवियों ने पीएम मोदी के स्वागत में लगाए गए पोस्टर और बैनरों को फाड़ डाला। इसके अलावा भीड़ ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और आगजनी भी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों को खदेड़ा और लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। यह घटना ऐसे समय हुई है जब पूरा राज्य प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है।
बिहार से पहले मणिपुर जाएंगे पीएम मोदी.. 13 से 15 सितंबर तक का शेड्यूल जान लीजिए
प्रधानमंत्री मोदी का यह मणिपुर दौरा इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि मई 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच भड़की जातीय हिंसा के बाद वह पहली बार यहां आ रहे हैं। उस हिंसा ने न केवल मणिपुर की सामाजिक संरचना को झकझोर दिया था, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी राजनीतिक बहस को जन्म दिया था। इसी बीच प्रधानमंत्री की यात्रा पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तीखी टिप्पणी की है।
पीएम मोदी के पूर्णिया आने से पहले NDA की बड़ी मीटिंग.. ललन सिंह ने लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर का मुद्दा लंबे समय से चला आ रहा है और यह अच्छी बात है कि अब प्रधानमंत्री वहां जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि असली मुद्दा ‘वोट चोरी’ का है। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी जनादेश छीना गया और आज देशभर में लोग “वोट चोर” कह रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा हरियाण और महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया गया। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमने दिखाया। राहुल गांधी ने कहा सभी जगह पर लोग कह वोट चोर कह रहे हैं। राहुल गांधी जूनागढ़ में चल रहे गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (GPCC) के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।






















