यूट्यूबर मनीष कश्यप ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ले ली है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें सदस्यता दिलाई। मनीष कश्यप ने खुद सोशल मीडिया पर इशारों में इस बारे में जानकारी दे दी थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रशांत किशोर और जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष उदय सिंह के साथ तस्वीर भी शेयर की थी। मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर और उदय सिंह के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था- “7 को बापू सभागार। बुझी हुई आश जलायेगें हम, घर घर रौशनी पहुँचायेंगे हम। पलायन का दर्द मिटाएंगे हम फिर से नया बिहार बनायेंगे हम।”
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पटना के बापू भवन में डिजिटल योद्धा समागम का आयोजन हुआ। इसी में वह जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा- हमें भरोसा है कि वह समाज में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।” मनीष कश्यप जनसुराज के लिए कोई यूट्यूबर नहीं हैं, भाजपा के पूर्व नेता नहीं हैं बल्कि बिहार का वो बेटा हैं जिसने अपने दम, अपने परिश्रम और अपनी सूझ-बूझ से अपनी पहचान बनाई है और बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं। जनसुराज वो व्यवस्था है जो हर उस युवा या व्यक्ति को अवसर देती है जो बिहार के लिए कुछ करना चाहता है। यदि वे जनसुराज के साथ जुड़े हैं तो मैं उनकी बड़ी भूमिका देखता हूं कि आगे जाकर वे बिहार के इस बदलाव अभियान में अपनी बड़ी भूमिका अदा करेंगे।”
बिहार वोटर वेरिफिकेशन पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट.. गुरुवार को रखी जाएंगी दलीलें
गौरतलब है कि पीएमसीएच विवाद के बाद मनीष कश्यप ने बीते महीने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मनीष ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। हालांकि, एक साल के भीतर ही उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया। जानकारी के मुताबिक, मनीष कश्यप बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था।