नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा कि आतंकी देश पाकिस्तान के हाथ जोड़ने भर से PM मोदी सीजफायर के लिए मान गए, जबकि भारतीय बहनों ने भी पाकिस्तानी आतंकियों के सामने अपने सिंदूर की रक्षा के लिए हाथ जोड़े थे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई।
सिसोदिया ने अपने बयान में कहा, “आतंकी देश पाकिस्तान के हाथ जोड़ने भर से मोदी जी सीज़फायर के लिए मान गए? हमारी बहनों ने भी पाकिस्तानी आतंकियों के आगे हाथ जोड़े थे कि हमारा सिंदूर मत उजाड़ो, वो तो नहीं माने थे?”
यह बयान हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और फिर अचानक सीजफायर की घोषणा के बाद आया है।
सिसोदिया ने अपने बयान में सिंदूर का जिक्र कर एक भावनात्मक अपील करने की कोशिश की। हिंदू संस्कृति में सिंदूर को विवाहित महिलाओं के लिए पवित्र और उनके वैवाहिक जीवन का प्रतीक माना जाता है। सिसोदिया ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय महिलाओं की इस भावना का सम्मान नहीं किया, लेकिन PM मोदी ने पाकिस्तान के सामने झुककर देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है l
सिसोदिया का यह बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ लोग उनके भावनात्मक तर्क का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ ने इसे राजनीतिक स्टंट करार दिया है।