जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने आज पूर्णिया में प्रेस वार्ता करते हुऎ कहा कि जन सुराज भाड़े के लोगों का एक समूह है। यह कोई पार्टी नहीं है यह हिटलर की तरह एक समूह को चला रहा है। जिसमें एक फंड कर रहा है। उनको सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उसमें नेता कौन है। पहले तो यह भी स्पष्ट नहीं है। वह कॉरपोरेट पार्टी है और भाड़े पर लोगों को लाकर पार्टी चलाना चाहती है। कॉरपोरेट तरीके से बिहार में राजनीति नहीं चलती है।
बिहार में क्यों बढ़ रहा अपराध और भ्रष्टाचार.. प्रशांत किशोर ने बता दी वजह, PM मोदी पर भी निशाना
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार आगमन पर मनीष वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं और बिहार को कई बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। हम लोग पूरा एनडीए प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद देते हैं और उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट के बाबत जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार और केंद्र की एनडीए सरकर ने दरभंगा के साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट का काम शुरू किया था।
बिहार को बीहड़ बना दिया गया है.. बढ़ते अपराध पर सांसद पप्पू यादव का सरकार पर हमला
उन्होंने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम अभी अंतिम चरण पर है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का नाम लिए बगैर उन पर कटाक्ष करते हुए मनीष वर्मा ने कहा कि कुछ लोग एयरपोर्ट को लेकर अपना क्रेडिट लेने के लिए चाह रहे हैं। ऐसे हवाबाज लोगों को जनता अच्छी तरह पहचानती है। जनता अभी उनके बहकावे में आने वाली नहीं है।