आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में तीन राज्यों में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। जिसको लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीएम को बधाई देते हुए ट्वीट किया है और नीतीश पर निशाना साधा है। सदन में मांझी से तु-तड़ाक करने को लेकर जितन राम मांझी ने नीतीश पर हमलावर होते हुए कहा कि दलित ने अपना बदला ले लिया।
विधानसभा के रिजल्ट से विपक्ष में खलबली, कांग्रेस ने बुलाई I.N.D.I.A की बैठक
“आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए”
मांझी ने ट्वीट में लिका है कि आप @NitishKumar के सहारे दलितों को अपमानित करवाएंगें,सदन में दलित समझकर एक पूर्व सीएम पर भद्दी टिप्पणी करवाएंगें,तू-तड़ाक की भाषा में ज़लील करेंगें और फिर भी देश के दलितों से वोट की उम्मीद करेंगें? विधानसभा चुनाव परिणाम ने बता दिया कि दलित समाज अपना बदला कैसे लेता है। जय भीम… इससे पहले भी उन्होंने एक्ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिका है कि जीत के लिए जूनून चाहिए, आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमी पर, बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए… भाई @narendramodi जी का जलवा है…भारत को बड़ी जीत की बधाई…हर NDA कार्यकर्ता को शुभकामनाएं…“India वालों ने Indi गठबंधन को धूल चटा दी”