Bihar Politics : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर सवाल उठाया तो केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिना नाम लिए उनपर करारा प्रहार किया है। मांझी ने इशारों ही इशारों में चिराग को गठबंधन धर्म निभाने की भी सलाह दे दी है। मांझी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि बिहार में अपराध राजद वाले कराएं और तोहमत सरकार पर लगे यह कैसा इंसाफ है? जो लोग भी सरकार के ऊपर अपराध को लेकर तोहमत लगा रहे हैं क्या वह गठबंधन धर्म का पालन कर रहे हैं?

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि गठबंधन में रहकर गुड़ खाना और गुड़अम्मे से परहेज यह ठीक नहीं है। जो लोग आज अपराध को लेकर आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अब बिहार के मुख्यमंत्री निवास में माफियाओं की खातिरदारी नहीं होती है। बिहार में दो दशक पहले ही यह दौर खत्म हो चुका है।
Bihar Politics : बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे.. ? चिराग पासवान ने उठा दिए सवाल
केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि अब बिहार में माफियाओं को ठोक दिया जाता है। लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाना आसान है लेकिन गठबंधन धर्म का पालन करना ज्यादा भी मुश्किल नहीं। बिहार में चुनाव है और विरोधियों की साजिश के इस दौर में मजबूती से साथ खड़े रहने की जरूरत है। हर तरह के अपराध के बावजूद बिहार की पुलिस कार्रवाई कर रही है। अपराधी पकड़े जा रहे हैं और उनका ट्रायल भी हो रहा है लेकिन जरूरत है गठबंधन के धर्म को निभाते रहने की और विरोधियों के साजिश को नाकाम करने की।
Bihar Politics : बिहार में बढ़ रहे अपराध.. कृष्णा अल्लावरु ने मोदी और अमित शाह को बताया जिम्मेदार
बता दें कि चिराग ने आज बिहार मे हो रही हत्याओं को लेकर बिहार पुलिस की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया है। उन्होंने पूछा कि कब तक बिहारियों की हत्या होती रहेगी। ऐसे में अब जीतन राम मांझी ने इशारों में चिराग पासवान पर यह हमला किया है।