राजधानी पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पुलिस ने मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। उमेश की निशानदेही पर देर रात पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, जिसके दौरान एक मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया गया। मालसलामी थाना क्षेत्र के दाउदचक निवासी प्रदीप महतो का 29 वर्षीय बेटा विकास उर्फ राजा को पुलिस ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग 2:45 बजे एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि राजा ने भागने की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में वह गोली लगने से मारा गया। उसका शव नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) भेजा गया।
बेटे के एनकाउंटर के बाद पहुंची मां.. बोली- मेरा बेटा कहां है… पुलिस पर बड़ा आरोप !
एनकाउंटर के बाद से पटना पुलिस की वाहवाही जमकर हो रही। साथ ही अब राजनीतिक नेताओं की ओर से भी लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। जीतन राम मांझी ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “अपराधिक घटनाओं का मतलब यह थोड़े ना है कि अपराधियों के डर से हम शासन राक्षसों के हाथ में सौंप दें। यह वह बिहार नहीं जहां माफिया मुख्यमंत्री निवास से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवातें थे। यह नया बिहार है जहां अपराधियों की ठोकाई शुरू हो गई है।”
जीतन राम मांझी ने आगे तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए लिखा कि, “वैसे हम कुछ कहेंगें तो कहेगा सब कि मांझी बहुत बोलता है। खैर, खेमका साहब के हत्या में शामिल शूटर ने साबित कर दिया कि, तेजस्वी यादव के लोग तकरीबन हर अपराधिक वारदातों में शामिल होतें हैं, जिनका इलाज भी शुरू हो गया है।”