प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा के दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मिले और उन्हें महाकुंभ का पवित्र संगम जल और बिहार का प्रसिद्ध सुपरफूड मखाना भेंट किया। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की पत्नी को बनारसी सिल्क साड़ी भी गिफ्ट की, जिसे गुजरात के सादेली बॉक्स में पैक किया गया था। मखाना की ब्रांडिंग मॉरीशस में होने से बिहार के एनडीए नेताओं में ख़ुशी है।
चिराग पासवान ने राजद पर लगाया तुष्टीकरण करने का आरोप.. बोले- महागठबंधन खंडित हो जायेगा
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान मखाना बोर्ड के स्थापना की बात कही थी। और मखाना की जमकर तारीफ की थी। तबसे एनडीए के नेता गदगद हैं। अब बिहार का मखाना मॉरीशस में जाने से केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- इसे कहतें हैं ब्रांडिंग,हमारे मोदी जी की ब्रांडिंग। बिहार हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दिल में बसता है,तब ही तो मोदी जी जहाँ जातें हैं भारत सहित बिहार का डंका बजता है। बिहार के मखाना का अंतराष्ट्रीय मंच बखान करके मोदी जी ने जो बिहार के किसानों को सम्मान दिया है उसके लिए सभी बिहारियों के तरफ़ से आभार। धन्यवाद नरेन्द्र मोदी जी।

पीएम मोदी की इस खास यात्रा में भारत-मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। पीएम मोदी के स्वागत में बिहारी भोजपुरी गावई गीत भी महिलाओं ने गया। पीएम मोदी की 2 दिनों की मॉरीशस यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है। पीएम की यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, श्रम का निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावनाएं हैं।