बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) जदयू से अलग बयान दे रहे हैं। उनका कहना है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता, ऐसी मांग करना पत्थर पर सिर पीटने जैसा है। अब मांझी के बयान पर राजद ने पलटवार किया है। राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा सीधा आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी बिहार से विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर नीति आयोग के हवाले से कुछ से कुछ बोल रहे हैं।
एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा के लोग उन्हें बरगला रहे हैं और उनसे बयान दिला रहे हैं। जदयू पार्टी के लोगों को अब चुप्पी तोड़नी चाहिए कि आखिर बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर उन्हीं के गठबंधन दल के नेता क्यूं इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां जदयू अपनी पार्टी के बैठक में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग करती है और विशेष आर्थिक पैकेज की मांग कर रही है, वहीं मांझी जी बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ से कुछ बोल रहे है जो कि ठीक नहीं है।
राम मंदिर हमारे लिए चुनाव का मुद्दा नहीं… यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले जेपी नड्डा
एजाज अहमद ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से ही कहते रहे है कि केंद्र की मोदी सरकार कभी भी बिहार और बिहारियों का भला नहीं देखना चाहती है। यही कारण है कि बिहार को पिछड़े राज्य होने के बावजूद कोई विशेष आर्थिक पैकेज नहीं दिया जा रहा है और नहीं पहले दिया गया है। अब फिर से जदयू के नेता बिहारवासियों को भ्रम में रखना चाहते है कि हमलोग विशेष राज्य का दर्जा या विशेष आर्थिक पैकेज मांग रहे हैं। वो मिलेगा लेकिन उनके गठबंधन दल के लोग ही उनकी मांग को कमजोर करने के लगे हैं। भाजपा की जो मानसिकता है उस पर मुहर लगा रहे हैं। हम जदयू के नेताओं से पूछना चाहते हैं कि वो अपने राय को स्पष्ट करें।




















