Bihar Politics : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ‘गुंडाराज’ संबंधी बयानों पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तीखा पलटवार करते हुए लालू-तेजस्वी पर कटाक्ष किया है।
पटना में भाजपा नेता की हत्या पर सियासी भूचाल: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और भाजपा पर जमकर बरसे
जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा – जंगल राज के परम् परमेश्वर की कृपा से जंगल राज के महाराज ने अपने युवराज को आदेश दे दिया है कि, बेटा ललटुनवा हम तो सिर्फ़ चारा खइले रहीं, तू भाईचारा खा जईहे।” इस पोस्ट के साथ मांझी ने ठीक वैसा ही फोटो लगाया है जैसा तेजस्वी और लालू ने अपने ट्वीट में लगाया है। मांझी ने लालू और तेजस्वी के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी फोटो लगाई है। साथ ही लिखा है- जंगल राज के महाराज और युवराज।
इस पोस्ट के ज़रिए मांझी ने साफ तौर पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘जंगल राज’ का प्रतीक बताया। साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राजद परिवार केवल सत्ता के लिए सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
क्या लिखा था तेजस्वी ने
बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े भाजपा नेता की हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मच गई है। इस संवेदनशील मौके पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक तीखा और व्यंग्यात्मक पोस्ट करते हुए सरकार की चुप्पी और विफलता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि “और अब पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या! क्या कहें, किससे कहें? NDA सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं!”