रांची: ज़िला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री आज जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने मामले के जल्द निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जनता दरबार में राजस्व, स्कूल फी में छूट आदि से संबंधित आवेदन आये।
केस-1
हिनू के रहने वाले एक व्यक्ति ने जनता दरबार मे फी जमा नहीं कर पाने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चे का सर्टिफिकेट प्रदान नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वो स्कूल का पूरा शुल्क खराब आर्थिक स्थिति के कारण चुका नहीं सकता और प्रमाण-पत्र जारी नहीं किए जाने के कारण उसके बच्चे का 11वीं में नामांकन नहीं हो पा रहा है। ज़िला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा इस संबंध में स्कूल प्रबंधन से बात कर समाधान का निर्देश ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
केस-2
कम्प्यूटर जनित प्रति में रकबा की अशुद्धि में सुधार को लेकर एक व्यक्ति द्वारा जनता दरबार में आवेदन दिया गया। ज़िला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा राजस्व कर्मी से ऑनलाइन पूरी जानकारी प्राप्त कर कांके अंचल अधिकारी को मामले के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
केस-3
एक महिला द्वारा पॉलिसी की फोरक्लोजर राशि आवास ऋण खाते में स्थानांतरित करने के संबंध में आवेदन दिया गया। इस संबंध में ज़िला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को बैंक से बात कर निष्पादन का निर्देश दिया गया। इनके अतिरिक्त जनता दरबार में अन्य मामलों को भी सुनते हुए ज़िला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा यथाशीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।