जब कला और विज्ञान का संगम होता है, तो परिणाम न केवल प्रेरणादायक होता है बल्कि ऐतिहासिक भी। एक ऐसा ही क्षण दर्ज हुआ जब बॉलीवुड के प्रख्यात अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सारण के युवा भौतिकी वैज्ञानिक डॉ. धीरज कुमार सिंह की पुस्तक ‘बेसिक ऑफ फिजिक्स’ का लोकार्पण किया।
प्रभुनाथ नगर, छपरा निवासी और बिहार विश्वविद्यालय से संबद्ध एमएसएम समता कॉलेज, हाजीपुर में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ. धीरज कुमार सिंह की यह पुस्तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है और स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत छात्रों के लिए बेहद उपयोगी मानी जा रही है।
पुस्तक का विमोचन पश्चिम चंपारण के मंगुराहा स्थित गेस्ट हाउस सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षाविद ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह और डॉ. अरुण कुमार सिंह समेत कई प्रतिष्ठित नाम मौजूद रहे।
“भौतिकी को सरल बनाना अपने आप में एक कला है” – मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि “विज्ञान को समझाना जितना कठिन है, उतना ही जरूरी भी। डॉ. धीरज की यह पुस्तक छात्रों के लिए मार्गदर्शक बनेगी। यह न सिर्फ एक पुस्तक है, बल्कि भविष्य के वैज्ञानिकों के लिए एक मजबूत नींव है।” शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने इसे छात्रों के लिए मील का पत्थर बताया, जबकि डॉ. नारायण दास और मानसी प्रिया ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया। शिक्षाविद ज्ञानदेवमणि त्रिपाठी ने कहा कि “डॉ. धीरज ने कम उम्र में जिस तरह से भौतिकी के जटिल सिद्धांतों को सरल शब्दों में प्रस्तुत किया है, वह सराहनीय है। यह पुस्तक विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं – तीनों के लिए समान रूप से उपयोगी है।”
महज 32 वर्ष की उम्र में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. धीरज कई राष्ट्रीय स्तर के फिजिक्स ओलंपियाड में भाग ले चुके हैं और उन्होंने कई शोधपत्र भी प्रकाशित किए हैं। उनकी यह पुस्तक “स्थायित्व शिक्षा प्रकाशन, नई दिल्ली” से प्रकाशित हुई है और इसका उद्देश्य छात्रों को भौतिकी की मूलभूत अवधारणाओं को आसान भाषा में समझाना है।