बॉलीवुड सुपर स्टार (bollywood super star) मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) की सास शकीला रजा का निधन हो गया है। कैंसर से ग्रसित शकीला रजा (Shakeela Raza) दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थीं। इनकी दो बेटियां हैं, जिसमें शबाना रजा की शादी मनोज वाजपेयी से हुई है। शबाना खुद बॉलीवुड में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं और ‘करीब’, ‘फिजा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में लीड रोल निभाया है। गुरुवार को दिल्ली के निजामुद्दीन में शकीला रजा सुपुर्द-ए-खाक हुई। इस दौरान मनोज वाजपेयी भी मौजूद रहे।
Ranbir Kapoor के Ramayana में राम बनने पर मचा बवाल.. बीफ को लेकर दिया था बयान
भारतीय सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) की पहली झलक जब से सामने आई है, तभी से फिल्म को...