गीतकार मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो बनाया है और पीएम नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर विनती की है। उन्होंने UGC विवाद पर अपनी राय रखते हुए इसे वापस लेने की गुजारिश की है। उन्होंने UGC के फैसले को लेकर हो रहे विवाद पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर विनती की है कि वह इस बिल को वापस ले लें। उन्होंने 39 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और कहा है कि अब जातियों की विदाई होनी चाहिए।
बिहार में 10 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति निबंधन में PAN अनिवार्य, सरकार ने बढ़ाई सख्ती
मनोज मुंतशिर ने 28 जनवरी की सुबह 8:11 बजे एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा, ‘आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से विनम्र निवेदन।’ क्लिप में वह कह रहे हैं, अगर किसी बाग में एक पौधा छोटा रह गया तो इसका मतलब ये तो नहीं कि प्रोटेक्शन और इक्वैलिटी के नाम पर बाकी पौधों को ऊपर से काट दिया जाए। अतीत का पन्ना बंद हो चुका है। 21वीं सदी के जिस दौर में हम जी रहे हैं, ये जातियों के विदाई का समय है।’
बता दें कि UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने एक नियम जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही यूनिवर्सिटी में अब पिछड़े वर्ग के लोगो के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसका नाम इक्विटी सेल होगा। इसमें वो छात्र जाकर शिकायत कर सकता है, जिसके साथ धर्म, जाति, नस्ल, लिंग, जन्म स्थान, दिव्यांगता के आधार पर भेदभाव होगा। अब जनरल कोटा वालों को इससे बाहर रखा गया है, और वह इसी बात का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि उनका कहना है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप भी लगाए जा सकते हैं।






















