दिल्ली के सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने मंगलवार को भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम से देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए पैदल कांवड़ यात्रा की शुरुआत की। श्रावणी मेला के 21वें दिन “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष के साथ मनोज तिवारी ने अपने दर्जनों समर्थकों और कांवरियों के साथ यात्रा शुरू की।
मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “मैं तीस साल बाद बाबा भोलेनाथ की शरण में कांवड़ लेकर निकला हूं। बाबा ने मुझे भोजपुरी का सुपरस्टार बनाया और आज मैं देश की संसद में बैठा हूं। यह सब उनकी कृपा से संभव हुआ है। अब मैं देश, समाज और बिहार के कल्याण के लिए बाबा से प्रार्थना करूंगा।”
RJD विधायक भाई वीरेंद्र को समर्थकों ने गिफ्ट किये जूते.. कहा- काम न करने वाले अधिकारियों के लिए !
उन्होंने आगे कहा कि इस बार की कांवड़ यात्रा में उनके मन में तीन बड़े संकल्प हैं, जिनके लिए बाबा से आशीर्वाद मांगेंगे। हालांकि उन्होंने इन मुद्दों का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि वे समाज के भले से जुड़े हैं।

श्रावणी मेला को राष्ट्रीय दर्जा देने के सवाल पर तिवारी ने कहा, “यह मेला सिर्फ बिहार या झारखंड का नहीं, बल्कि पूरे देश का आस्था केंद्र है। इसलिए इसे राष्ट्रीय मेला घोषित किया जाना चाहिए। मैं इसके लिए संसद में भी आवाज उठाऊंगा।”
राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी मनोज तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। हाल ही में वायरल हुए राजद विधायक भाई वीरेंद्र और सचिव के धमकी वाले ऑडियो वीडियो पर उन्होंने कहा कि “ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोकतंत्र में इस तरह की भाषा की कोई जगह नहीं है।”
Patna News: जब कुर्सी के लिए लड़ने लगे कार्यकर्ता.. कांग्रेस कार्यालय में हो गया हंगामा
उन्होंने अंत में कहा कि वे बाबा भोलेनाथ से बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनने की कामना करेंगे। “बम बम भोले” के नारों और भोजपुरी गीतों के साथ मनोज तिवारी अजगैबीनाथ धाम से बैद्यनाथ धाम की ओर रवाना हो गए। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और कांवरिया उनके साथ मौजूद रहे।