भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद और पूर्व दिल्ली BJP अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज (24 अक्टूबर 2025) बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) 175 से अधिक सीटें जीतने जा रहा है। यह बयान बिहार चुनाव के मतदान से ठीक पहले आया है, जब NDA में BJP, JDU, LJP (रा.) और अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा पहले ही तय हो चुका है।
बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान कल (25 अक्टूबर) से शुरू हो रहा है। NDA ने पहले ही अपनी ज्यादातर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि विपक्षी महागठबंधन (RJD, कांग्रेस आदि) में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर असहमति बनी हुई है। तिवारी ने पहले भी NDA की “भारी बहुमत” से जीत का भरोसा जताया था।
तिवारी ने राजनीतिक मर्यादा पर भी जोर दिया और कहा कि “राजनीति में सभी दलों के लोगों को मर्यादा रखना चाहिए।”अभी तक जो हमारे पास सूचना है उसके अनुसार एनडीए 175 से अधिक सीट जीतने जा रही है।”तिवारी ने हाल ही में NDA की युवा, महिलाओं और गरीबों के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया था, और कहा था कि गठबंधन बिहार में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। खेसारी लाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेसारी लाल हम पर कुछ भी बोले लेकिन मेरा छोटा भाई है और आगे भी रहेगा इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकता हूं हां राजनीति में सभी राजनीतिक दलों के लोगों को मर्यादा रखना चाहिए और यही मर्यादा काम आता है हम लोग किसी के दुश्मन नहीं है अलग-अलग दलों में है तो अलग-अलग दलों के नीति को लेकर चलते हैं






















