ओलंपियन मनु भाकर (Manu Bhaker) बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2024 की विजेता चुनी गई हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वोटिंग के बाद उनके नाम की घोषणा की गई। दिल्ली में आयोजित समारोह में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारतीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने मनु भाकर को ये अवॉर्ड दिया।
कतर के अमीर शेख भारत यात्रा पर.. पीएम मोदी ने किया स्वागत, आज राष्ट्रपति भवन में होगा स्टेट डिनर
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का पांचवां एडिशन है। इस अवार्ड के लिए शूटर मनु भाकर के अलावा गोल्फ़र अदिति अशोक, क्रिकेटर स्मृति मंधाना, शूटर अवनि लेखरा और पहलवान विनेश फोगाट को नॉमिनेट किया गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वोटिंग के आधार पर मनु का नाम चुना गया। इन सभी महिला खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है।
सैंड आर्ट से बनी आकृति से मुख्यमंत्री का होगा कैमूर में स्वागत.. बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट
मनु भाकर भारत की उभरती हुई शूटिंग खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया। मनु की उम्र महज 22 साल है, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें भारत की सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक के रूप में स्थापित किया है। वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं।
नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति
अवॉर्ड मिलने के बाद मनु भाकर ने कहा, “बीबीसी का इस अवॉर्ड के लिए शुक्रिया. यह उतार-चढ़ाव वाला सफर रहा है। मैंने बहुत सारे मैच जीते हैं, लेकिन यहां आपके सामने खड़ा होना मेरे लिए गर्व की बात है।” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इससे ना सिर्फ़ देश की महिलाओं को बल्कि उन खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी जिनका सपना कुछ बड़ा करने का है।”