Apple कंपनी ने भारत में iPhone 13 का निर्माण करना शुरू कर दिया है। इसे चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में फॉक्सकॉन प्लांट में बनाया जाएगा। वहीं Apple ने अपने एक बयान में कहा कि हम iPhone 13 का उत्पादन शुरू करने के लिए काफी उत्साहित है। इसके बेहतरीन डिजाइन, शानदार फोटो और वीडियो के लिए उत्तम कैमरा सिस्टम और A15 बायोनिक चिप के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ इसे भारत में हमारे स्थानीय ग्राहकों के लिए बनाया जा रहा है।
Apple लवर्स के लिए खुशखबरी
बता दें कि Apple ने 2017 में iPhone SE के साथ भारत में iPhones का निर्माण शुरू किया था। जो कि वर्तमान में iPhone 11, iPhone 12 और अब iPhone 13 सहित देश में अपने कुछ सबसे लेटेस्ट iPhone बनाती है। वहीं फ्लैगशिप iPhone 13 एक बेहतर 5G अनुभव करता है। जिसमें A15 बायोनिक चिप, लंबी बैटरी लाइफ और एक फ्लैट-एज डिज़ाइन के साथ सुपर-फास्ट प्रदर्शन जैसे फीचर्स के साथ मिलता है। iPhone 13 भारत के साथ अमेरिका और अन्य देशों के बाजारों में ग्राहकों के लिए एक साथ उपलब्ध होगा।
20 साल से भी पहले हुआ था शुरू
हालांकि Apple का भारत में एक लंबा इतिहास रह चुका है। यह लगभग 20 साल से भी पहले शुरू हुआ था। Apple ने सितंबर 2020 में अपना ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया, और अब ऐप्पल स्टोर के आगामी लॉन्च के साथ देश के लिए किए गए अपनी कमिटमेंट को पूरा करने के लिए तैयार है।