Patna News: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से पटना से सटे दानापुर में दियारा क्षेत्र में नदी का पानी चारों तरफ फैल गया है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सभी गांवों का सड़क सम्पर्क टूट चुका है। सड़कों पर पानी का बहाव होने लगा है। खेतों में लगी फसलें डूबने लगी हैं। जलस्तर लगातार बढ़ने से निचले इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

राजधानी पटना में लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। महावीर घाट पर गंगा का पानी पाथवे तक पहुंच चुका है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। भद्र घाट की सीढ़ियाँ पूरी तरह डूब चुकी हैं।

गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को इस कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। सुरक्षा की दृष्टि से SSB के जवानों को बोट के साथ घाटों पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अनहोनी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।