Bihar Politics: बिहार विधानसभा में आज एक बार फिर राजनीति गरमा गई जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में बांग्लादेशी और अन्य विदेशी नागरिकों की मौजूदगी अब साबित हो चुकी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसे कई लोग जो मूलतः बाहर के हैं, आज बिहार की राजनीति में विधायक बनकर सेवा दे रहे हैं, जिसकी स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए।
तेजस्वी यादव की जान को खतरा.. राबड़ी देवी ने किसको कहा नाली का कीड़ा
हरीभूषण ठाकुर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम चुनाव आयोग और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जाए। ऐसे कई लोग जो यहां के मूल निवासी नहीं हैं, वे वोटर लिस्ट में शामिल होकर ना सिर्फ वोट डाल रहे हैं बल्कि कुछ तो विधायक भी बन चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
Bihar Vidhan Parishad: नीतीश कुमार ने विपक्ष को लपेटा, राबड़ी देवी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने महागठबंधन के विधायकों पर भी तीखा प्रहार किया। गौरतलब है कि महागठबंधन के विधायक आज भी काले कपड़े पहनकर विधानसभा में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और SIR (Special Investigation Report) के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीभूषण ठाकुर ने कहा कि इनका मन काला है, दिल काला है, कपड़ा क्या फर्क डालेगा? इनका समय अब समाप्त हो गया है। ये लोग रोज प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से अपना काम करता रहेगा।”