पटना में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने की। इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हुए। इस अहम बैठक में पार्टी की ओर से कई प्रमुख प्रस्ताव पेश किए गए। इनमें राजनीतिक प्रस्ताव, आर्थिक प्रस्ताव, सामाजिक प्रस्ताव और विदेशी नीति से जुड़ा प्रस्ताव शामिल था। सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। सांसद मनोज झा ने कहा कि यह चुनावी साल है और पार्टी की मजबूती के लिए नेताओं को दिशा देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि आज और कल की बैठकों में राष्ट्रीय परिषद और खुले अधिवेशन के जरिए नेता कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश देंगे। पूर्व सांसद मो. अशरफ अली फातमी ने दावा किया कि इस बार हर मजहब, जाति और धर्म के लोग तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देंगे।
ओवैसी के साथ जायेंगे लालू ? AIMIM की चिट्ठी का RJD ने दिया जवाब.. रख दी ये शर्त
सांसद अभय कुशवाहा और विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने भी इस बैठक को बेहद अहम बताया और कहा कि हमारा मकसद तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। इस बीच पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने की कोशिशों और उनकी शर्तों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार को हटाना है तो किसी को बहाना ढूंढने की जरूरत नहीं है, लड़ाई लड़ने के कई तरीके हैं।