दलित समुदाय से आने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। इसके जरिए कहीं ना कहीं कांग्रेस खुद को दलित हितैषी साबित करने में लगी हुई है। खड़गे को अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस पर करारा हमला किया है। मायावती ने इशारों-इशारों में खड़गे को बलि का बकरा बता दिया है। साथ ही कांग्रेस पर एक बड़ा आरोप भी लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा अम्बेडकर का आपमान किया है।
अतिपिछड़ा आयोग गठन को लेकर सियासत तेज, सरकार पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी
कांग्रेस ने किया है दलितों का अपमान
मायावती ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं। अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?
खड़गे की आसान जीत के बाद मुश्किलों की बरसात, तीन मुख्य चुनौतियां, तीसरा है सबसे बड़ा
बिहार: एक और घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार, निगरानी टीम ने की कार्रवाई