दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी हैं। दिल्ली के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव होगा। बिहार की क्षेत्रीय पार्टियों के अलावा दूसरे राज्यों की क्षेत्रीय पार्टियां भी बिहार में नज़र बनाई हुई हैं। मायावती की बहुजन समाज पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गयी है।
CM नीतीश के बेटे होली के बाद चलेंगे अपना दाव, विधानसभा चुनाव से पहले JDU में होगा बड़ा बदलाव!
बहुजन समाज पार्टी ने ऐलान किया है कि वो 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। बिहार में किसी भी पार्टी से उसका गठबंधन नहीं होगा। बिहार के सभी 243 सीटों पर बसपा अपना उम्मीदवार उतारेगी। इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है।
आगामी चुनाव को लेकर बसपा के पार्टी दफ्तर में पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी किसी भी पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं होगा। बहुजन समाज पार्टी अकेले बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी के नेता अब यह दावा कर रहे हैं कि बिहार में BSP की सरकार बनेगी। क्योंकि बिहार की जनता एनडीए से ऊब चुकी है अब नए विकल्प की तलाश की जा रही है।
आनंद मोहन ने दिल्ली चुनाव पर जमकर कसा तंज, बिहार में छिड़ी बहस!
इस बैठक को मुख्य अतिथि बसपा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव, एनपी. अहिरवार, कुणाल विवेक, संजय मंडल, जिग्नेश जिज्ञासु ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन कुणाल विवेक ने किया। बैठक के बाद बिहार बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि जनता एनडीए से ऊब चुकी है और नए विकल्प की तलाश में है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में इस बात को लेकर सभी एक मत दिखे कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी।