2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही जीत के दावे शुरू हो गए हैं। भाजपा द्वारा दावा किया जा रहा है कि बीजेपी 370 सीट पर जीतेगी तो एनडीए का कुल आंकड़ा 400 से अधिक होगा। मंगलवार को आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस तरह के दावों पर बड़ा बयान दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी, एनडीए 400 से अधिक होगा। इस पर मनोज झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका मतलब कि ईवीएम सेट हो गया?
मनोज झा ने कहा, “देश के आप प्रधानमंत्री हैं. आप कहिए कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे. सटीक आंकड़ा देना कि 370, आप कहते हैं तो शक होता है. अगर आप अपने वादे को पूरा न करके भी 370 सीट लाने का सपना देख रहे हैं तो मैं समझता हूं लोकतंत्र हमारा स्वस्थ नहीं है. 2014 में आप किस वादे पर आए थे? आपने प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था यानि अब तक 20 करोड़ रोजगार दिया जाना चाहिए था, क्या आपने 20 लाख रोजगार भी दिया है क्या?”
आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए सरकारी कर्मचारियों की पेंशन का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि “एक तरफ कहते हैं इतने करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया, फिर 80 करोड़ को अनाज क्यों देना पड़ रहा है? ये जो विरोधाभास है प्रधानमंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पतझड़ को सावन साबित करने की कला विकसित कर ली है.”