बगहा के पिपरासी में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार मिश्रा ने मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सेमरा लबेदाहा, बलूआ, मदरहवा, मंझरिया पर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करने का भी निर्देश आशा को दिया गया है। इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आशा व नर्स बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पूरी सावधानी बरतें। इसके साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र पर दवा पर्याप्त मात्रा में भंडारित करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ अवधि में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। वहीं टीकाकरण से कोई वंचित नहीं रहे, इसका भी ध्यान रखा जाए, किसी भी तरह की कोई होने पर, गड़बड़ी करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीयू व सर्वे रजिस्टर को अद्यतन करने का निर्देश दिया।
मानसून का करना होगा इंतजार, अरब सागर में कम दबाव की वजह से कम हो गए है बादल