[Team Insider] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज मेरठ (Meerut) आएंगे। यहां सुबह 11:30 बजे वह कैंट में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। फिर सड़क मार्ग से शहीद स्मारक पहुंचेंगे। इसके बाद औघड़नाथ मंदिर (Aughadnath Temple) में दर्शन करेंगे। फिर सरधना तहसील के सलाव के लिए दोपहर 12:40 बजे रवाना होंगे। यहां खेल विश्वविद्यालय (sports university) के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। 32 खिलाड़ियों से बातचीत भी होगी। दोपहर 2.45 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सूबे के 16850 खिलाड़ियों को बुलाया गया
खेल विश्वविद्यालय (sports university) के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सूबे के 75 जिलों से 16850 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। प्रधानमंत्री के शिलान्यास कार्यक्रम में इनके बैठने वाली जगह को स्टेडियम का लुक दिया गया है। शिलान्यास के दौरान प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya), मुजफ्फरनगर सांसद, मेरठ सांसद, विधायक आदि रहेंगे।