रांची: जिला अनुकम्पा समिति रांची ने सोमवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में बैठक की। अनुकम्पा समिति के आधार पर नियुक्ति सम्बंधित बैठक आयोजित की गई। जिसमें सामान्य/ चौकीदार के आश्रित से संबंधित जिला अनुकम्पा समिति की समीक्षा कि गई बैठक में, पंचायती राज पदाधिकारी रांची, श्री राजेश कुमार साहू, डीएसपी जैप 2, जिला स्थापना उप-समाहर्ता रांची, श्रीमती ज्योति वंदना कुजूर एवं सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।जिला अनुकम्पा समिति के द्वारा निम्न रूपेण प्रस्तावों में नियुक्ति की अनुशंसा की गई
(1) जिला अनुकम्पा समिति सामान्य में कुल- 10 की नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई।
(2) अनुकम्पा क़े आधार पर चौकीदार की नियुक्ति में कुल-04 की नियुक्ति की सहमति प्रदान की गई।