केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू तथा अन्य NDA के फ्लोर लीडर्स की बैठक में शामिल होने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई थी। मंत्री के अनुसार, NDA पार्टियों ने एकमत से बीजेपी को प्रत्याशी चुनने के लिए अधिकृत किया है।
एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेता भी मीटिंग में मौजूद हैं. इनमें उपेंद्र कुशवाहा, जयंत चौधरी , प्रफुल्ल महंता, लल्लन सिंह, श्री कांत शिंदे , प्रफुल पटेल, राम मोहन नायडू, चिराग पासवान, दिलेश्वर कामत, मिलिंद देवड़ा, जीके वासन (तमिल मनीला कांग्रेस-मूपनार ), टीडीपी नेता लावू कृष्णा, अनुप्रिया पटेल और राम दास आठवले समेत बाक़ी नेता मौजूद हैं।

रीजीजू ने कहा कि चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। आज से 21 अगस्त तक नामांकन भरे जा सकेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होना है। बैठक में सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे और सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि एनडीए की तरफ से उम्मीदवार कौन होगा, यह फैसला पीएम मोदी और नड्डा लेंगे। फिलहाल उम्मीदवार के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन यह साफ है कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को साथ लेकर कोई मजबूत नाम उतारना चाहती है।