रांची: जिला-दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.02.2025 को माननीया राष्ट्रपति भारत, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के 14-15 फरवरी 2025 को प्रस्तावित रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक, नगर राँची, श्री राजुकमार मेहता, अनुमण्डल दण्डाधिकारी सदर रांची श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राँची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्त्ता श्री रामनारायण सिंह एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला-दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा माननीया राष्ट्रपति के परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार समय पर सारी तैयारियां सुनिश्चित करें। एयरपोर्ट, राजभवन एवं कार्यक्रम स्थल के लिए नोडल पदाधिकारियों एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश जिला-दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा दिया गया।
बैठक में माननीया राष्ट्रपति के परिभ्रमण कार्यक्रम के प्रस्तावित मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने, अव्यवस्थित बिजली के खंभों एवं तार को व्यवस्थित करने, गड्ढों को भरने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। माननीया राष्ट्रपति के आवागमन मार्ग पर सभी ऊंचे भवनों एवं संवेदनशील स्थानों की पहचान कर सुरक्षा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया गया।